Rajnath Singh ने दी मंजूरी, अब लिखी जाएगी Indian Border Disputes की History । वनइंडिया हिंदी

2019-09-20 142

Now for the first time the history of the Indian border disputes will be written, Finance Minister Rajnath Singh has given this green signal. Where the facts and aspects of the Indian border disputes had not been made public till now, history will be written. Actually, Rajnath Singh has given formal approval to write the history of India's borders.

अब पहली बार भरतीय सीमा के विवादों का इतिहास लिखा जाएगा, वित्त मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात को हरी झंडी दे दी है । जीहां भारतीय सीमा से जुड़े विवादों के जिन तथ्यों और पहलुओं तो अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया था उनका अब इतिहास लिखा जाएगा. दरअसल, राजनाथ सिंह ने भारत की सीमाओं का इतिहास लिखने की औपचारिक मंजूरी दे दी है.