चिन्मयानंद केस: 5 करोड़ की रंगदारी मामले में 3 की गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए स्वामी

2019-09-20 911

lucknow/swami-chinmayanand-sent-to-14-day-judicial-custody-by-a-local-court


लखनऊ। यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी की टीम ने उन्हें उनके आश्रम से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि एसआईटी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराया, साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

Videos similaires