गाजीपुर: बिना हेलमेट बाइक सवार को रोकना पड़ा भारी, युवकों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाकर पीटा, फाड़ी वर्दी

2019-09-20 10,103

ghazipur-constable-thrashed-by-villagers-over-challan


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बिना हेलमेट के जा रहे दो संदिग्ध लड़कों को रोककर चालान करना सादात थाने के पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। दरअसल, मोबाइल नेटवर्क ना मिलने से पुलिसकर्मी जुर्माने की रसीद नहीं दे पाए, इसके बाद बाइक सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ पुलिस वालों पर हमला कर दिया। सादात थाने में तैनात कॉन्स्टेबल प्रमोद सिंह को इन युवकों ने दौड़ाकर पीटा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमलावरों की पहचान की जा रही है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खबरों के मुताबिक, एक लड़के की पहचान कर ली गई है, जो पहाड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires