Rishabh Pant has been called as MS Dhoni's successor. But, Pant has failed to fill up the shoes in limited over cricket. No Doubt, Pant Scored Two overseas centuries in his first England and Australia Tour. But, he hasn't been impressive in white ball cricket. Media always compares Rishabh Pant With MS Dhoni which is not fair. However, In this video you will get to know over-criticising Pant is not fair.
मोहाली टी20 मैच में रिषभ गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. पंत अपने खाते में 4 रन ही जोड़ सके. कहा जा रहा है कि रिषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लगातार उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन, क्या पंत की आलोचना करना ठीक है? क्या उनके आंकड़े काफी खराब है? रिषभ पंत के अब तक के करियर की तुलना धोनी के शुरूआती करियर से करें तो परिणाम कुछ अलग ही आता है. आइये एक नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर.
#MSDhoni #RishabhPant #TeamIndia