Exclusive: एक-एक गज पर रिश्वत का रेट तय- Shahberi, Greater Noida बिल्डर का खुलासा

2019-09-19 8

शाहबेरी-ग्रेटर नोएडा के एक बिल्डिर ने द क्विंट से Exclusive बातचीत में बताया कि GNIDA के अधिकारियों को पता रहता है कि इलाके में अवैध निर्माण हो रहा था. पुलिस और अथॉरिटी के अधिकारियों को इसके लिए रिश्वत पहुंचती थी, जिसका रेट तय रहता था.