फिरोजपुर. फिरोजपुर के आरएसडी कॉलेज में गुरुवार दोपहर दो छात्र गुटों में गोलियां चलने की नौबत आ गई। इस घटना में एक विद्यार्थी का पिता गोली लगने से घायल हाे गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस पूरी वारदात की फुटेज हासिल करके जांच में जुटी है।