पति और बेटे के होते हुए बहू-बेटियों ने दिया बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा

2019-09-19 1,106

varanasi/daughters-and-daughters-in-law-gave-shoulder-to-mother-bier

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में परंपरा तोड़ते हुए बहू-बेटियों ने बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि श्मशान घाट पर जाकर मुखाग्नि भी दी। दरअसल, चिरईगांव-बरियासनपुर गांव निवासी 80 साल की रज्‍जी देवी का निधन हो गया था। रज्जी देवी के निधन के बाद उनकी अर्थी को बहू और बेटियों ने कंधा दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने फिजूलखर्ची से बचने के लिए तेरहवीं का कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि शोकसभा कर उनकी याद में वृक्षारोपण किया जायेगा।

Videos similaires