हिसार। हरियाणा की नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने साफ कर दिया है कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। गुरुवार को हिसार में प्रेसवार्ता के दौरान सैलजा ने कहा कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता खुद चुनाव लड़ना नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करना है। वह पार्टी को मजबूत करेंगी। इस चुनाव में कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी।