जमीयत उलेमा-ए-हिंद के दोनों गुटों के रहनुमा मौलाना अरशद मदनी और मौलाना महमूद मदनी ने हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की और कुछ अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन भी दिया. पहले दोनों मौलानाओं ने पीएम मोदी को लेकर कुछ तीखे बयान दिये थे 2014 में महमूद मदनी ने कहा था कि "मोदी को 2002 गुजरात दंगों के लिए सजा मिलनी चाहिए" "मुसलमान कभी मोदी का साथ नहीं देंगे"
#RSS #JamiatUlemaEHind #Jamiat #MohanBhagwat #PMModi #MaulanaArshadMadani #MaulanaMahmoodMadani