छत पर चढ़े सांड को क्रेन की मदद से उतारा

2019-09-19 183

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में गुरुवार सुबह एक सांड दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। मकान की छत पर सांड को देख लोग चौंक उठे। कुछ लोगों ने छत पर जाकर सीढ़ियों के रास्ते सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सांड छत पर ही उछलकूद करता रहा। आखिरकार लोगों ने सांड को बांध कर एक क्रेन की सहायता से नीचे उतारा।