Five Girls held from bhopal and indore for honey trap Case
भोपाल। मध्य प्रदेश में हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप का खुलासा हुआ है। राजधानी भोपाल से तीन और इंदौर से दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि गिरफ्तारी एक पूर्व मंत्री के बंगले से हुई है। इनसे शुरुआती पूछताछ में मध्य प्रदेश के कई नेता, अफसरों और व्यापारियों के हनी ट्रैप के जाल में फंसने का पता चला है।
बता दें कि इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में नगर निगम के एक अधिकारी ने शिकायत दी थी कि उसे भोपाल की श्वेता जैन नाम की महिला ब्लैकमेल कर रही है। उससे 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। मामले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच और ATS की टीम से संपर्क किया और आरोपी श्वेता जैन की तलाश शुरू की। भोपाल के रिवेरा टाउन में श्वेता जैन की लोकेशन मिली।
सबसे पहले रिवेरा टाउन में गिरफ्तारी
जांच के दौरान टीम को दूसरी श्वेता जैन और बरखा भटनागर के इनपुट मिले। भोपाल पुलिस व एटीएस ने प्लान बनाकर एक साथ तीनों युवतियों को गिरफ्तार किया। बुधवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने तीनों युवतियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने सबसे पहले रिवेरा टाउन से श्वेता जैन को गिरफ्तार किया। फिर तीनों युवतियों को भोपाल पुलिस अशोका गार्डन थाने लेकर आई, जहां थोड़ी देर पूछताछ के बाद पुलिस गोविंदपुरा थाने रवाना हो गई।