सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में 9 जिंंदा मोर्टार नष्ट किए। 120 मिमी के ये सभी मोर्टार बसोटे और बालाकोट गांव में गिरे थे। ये सभी जिंदा मोर्टार पाकिस्तानी रेंजर्स ने एलओसी की ओर दागे थे। मोर्टार को नष्ट करने का सेना ने वीडियो भी जारी किया है। कई दिनों पाक सेना एलअोसी पर लगातार फायरिंग कर रही है।