Interview- अमेज़न पर ग्राहकों को 87 लाख डिफरेंट स्टाइल मिलेंगे- मयंक शिवम

2019-09-19 90

फ़ेस्टिव सीजन के दौरान ई- कॉमर्स मार्केट में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हर जगह ऑफर्स और अच्छी डील्स की बाढ़ आ जातीहै। ऐसे में इंडिया के सबसे बड़े ई- कॉमर्स मार्केट ब्रांड में से एक अमेज़न इंडिया हर साल की तरह इस बार भी अपने ग्राहकों के लिए नयी और बेहतर डील ला रहा है। फ़ैशन की बात करें तोपिछली साल के मुक़ाबले अमेज़न के साथ 22 हज़ार नए सेलर्स जुड़ चुके हैं। ऐसे मेंहमारे एडिटर राजीव कुमार ने अमेज़न फ़ैशन के डायरेक्टर कटेगोरी मैनेजमेंट, मयंक शिवम से खास बातचीत की। देखें ये पूरा विडियो इंटरव्यू ।