एसबीआई से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए चोरी

2019-09-18 171

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)। प्रदेश में बदमाशों के हौसले वाकई बुलंद हैं। कुशलगढ़ के एक बैंक में बुधवार को एक युवक ने बड़ी ही सफाई से 10 लाख रुपए चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर को देखकर लगता है कि उसने पहले ही तैयारी कर रखी थी। वह जानता था कि कहां से पैसा चुराना आसान है। पुलिस उसकी तलाश में है।