खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी केम्ब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन (UK) के अपने 2 दिन के दौरे में साइकिल चलायी।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की सीईओ फ्रांसिसका वुडवर्ड से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स के माध्यम से 1,500 स्मार्ट क्लासेस में शिक्षा दी जाएगी।बता दें की लंदन जाने के पहलेजीतू पटवारी खेल दिवस पर साइकिल चलाते नज़र आए थे ।