VIDEO: मोदी के कार्यक्रम में तैनात PSI ने फोटो खींचने के बहाने खुद को गोली मार ली

2019-09-18 2

Gujarat: PSI shot himself in PM Modi's programme at kevadiya
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन गुजरात में मनाया। इस अवसर पर केवडिया जिले में विभिन्न तरह के आयोजन किए गए। मोदी ने नर्मदा नदी, सरदार सरोवर डैम और स्टैच्यु आॅफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान केवडिया स्थित सर्किट हाउस में एक पीएसआई ने खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसका वहीं दम टूट गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि उक्त पीएसआई ने फोटो खींचने के बहाने से अपने साथी सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर ली थी। उसके तुरंत बाद खुद को शूट कर लिया। उसने अपनी दोनों आंखों के बीच गोली मारी थी।

Videos similaires