डीआरडीओ के विकसित मिसाइल 'अस्त्र' का सफल परीक्षण। दुश्मन विमान को 70KM दूर से उड़ा देगी मिसाइल 'अस्त्र'। मिसाइल ने हवा में तैर रहे लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। टेस्ट को सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से अंजाम दिया। विमान ने पश्चिम बंगाल के एक एयर बेस से उड़ान भरी थी।