ऑटो पर छात्र कर रहे 'मौत का सफर', वायरल हुआ हापुड़ का यह वीडियो

2019-09-17 2

school students journey on overload auto

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऑटो चालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑटो चालक ऑटो में दर्जनभर मासूम छात्रों को सफर करा रहा है। ऑटो की छत हो या हो साइड चारों तरफ छात्र ही छात्र। छात्रों को मौत के मुंह में सफर कराकर चंद रुपयों के लिए ऑटो चालक अपने ऑटो को रोड पर दौड़ा रहा है।

Videos similaires