जिसे युवक समझते थे सीएमओ में तैनात आईएएस अफसर, वो निकला आठवीं पास शातिर ठग

2019-09-17 3

Fake IAS Officer saurabh Sharma Arrested by ajmer Police

वह खुद को आईएएस बताता था। बोलता था राजस्थान सीएमओ में तैनात हूं। भर्ती बोर्ड में कई अफसरों से अच्छी जान-पहचान है। किसी को सरकारी नौकरी लगवाना बाएं हाथ का खेल है। बेरोजगारों युवाओं को भी उस पर इसलिए यकीन हो रहा था क्योंकि वह उनको मिलने बुलाता तो सर्किट हाउस, डाक बंगला अथवा अन्य सरकारी भवनों में बेरोक-टोक ठहरवा देता था। उनके सामने ही सरकारी अधिकारियों के अफसरों से बातचीत तक कर लेता था।

बेरोजगार युवाओं के पैरों तले से जमीन तो तब खिसकी जब उन्हें पता चला कि वह जिसे वे आईएएस समझ रहे हैं। वह ठग है और महज आठवीं तक पढ़ा-लिखा है। राजस्थान की अजमेर पुलिस की जांच में इस फर्जी आईएएस की पोल खुली है।

भरतपुर के नदबई का रहने वाला है फर्जी आईएएस

अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि भरतपुर नदबई के लोहासा गांव निवासी सौरभ शर्मा (38) पुत्र रामधन शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस पर कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा रुपए एंठने का आरोप है। आरोपी कथित आईएएस अधिकारी बनकर कई सरकारी विभागों के उच्चाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर चुका है। जबकि वह सिर्फ आठवीं पास है। उसके खिलाफ राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई पुलिस थाने में दो, चिकसाना, सेवर और बयाना में एक-एक मुकदमा दर्ज है।

Videos similaires