swami-chinmayanand-complained-of-some-health-problems-in-shahjahanpur
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ की छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच स्वामी चिन्मयानंद ने सोमवार देर रात स्वास्थ्य संबंधित शिकायत की। इसके बाद डॉक्टरों के दल ने चिन्मयानंद की उनके आवास दिव्य धाम मेडिकल जांच की। उन्हें उनके घर पर ही चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ की छात्रा ने सोमवार को मैजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया। छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर रेप की धारा बढ़ाकर कभी भी गिरफ्तारी की जा सकती है। सोमवार को करीब 10 बजे शाहजहांपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में एसआईटी लॉ छात्रा को लेकर जिला कोर्ट पहुंची।