Tabrez Ansari की पत्नी बोलीं, 'दोषियों को फांसी हो वरना खुदकुशी कर लूंगी '

2019-09-16 69

झारखण्ड में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा ''अगर मेरे पति के कातिलों पर धारा 302 नहीं लगाई गई और फांसी की सजा नहीं दी गई तो मैं खुदकुशी कर लूंगी. सारी दुनिया जानती है कि मेरे पति कैसे मरे लेकिन प्रशासन में से कोई हमारे साथ नहीं खड़ा है.''