दैनिक भास्कर के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान

2019-09-16 424

जयपुर. शहर के अतिव्यस्ततम जेएनएन मार्ग पर तीन माह पहले जेडीए सर्किल पर तेज रफ्तार कार ने दो भाईयों पुनीत व विवेक पाराशर की जिंदगी छीन ली थी। दोनों की जिंदगी सड़क पर कांच के टुकड़ों की तरफ बिखर गई थी और पीछे छूट गया था उनका परिवार।