meerut: Police solved sanjay gautam case, video
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति के निजी सचिव संजय गौतम की हत्या के 2 दिन बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने पूछताछ में कहा कि अगर हम उसे जिंदा छोड़ देते तो पुलिस हमें नहीं छोड़ती।'
बता दें कि, टीपी नगर थाना क्षेत्र में 14 सितंबर को संजय गौतम की हत्या कर दी गई थी। वह उस समय विश्वविद्यालय से वापस लौट रहे थे। बागपत रोड पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उन्हें ईंट से पीट-पीटकर मार डाला था। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की।
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मामूली बहस का बदला लेने के लिए संजय की नृशंसता पूर्वक हत्या की गई।