A python found near school
प्रतापगढ़ के कटरा रोड के एंजेल्स स्कूल के पास चौदह फ़ीट लम्बा अजगर देखकर हर कोई दहशत में आ गया। इस चौदह फ़ीट अजगर को किसी तरह लोगों ने पकड़ा और उसे बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। इस चौदह फीट अजगर को पकड़ते समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।