जयपुर-कोटा समेत इन 11 रेलवे स्टेशनों पर 8 अक्टूबर को बम ब्लास्ट की धमकी

2019-09-16 127

letter-of-jem-for-bomb-blast-on-11-railway-station-of-india

जयपुर। पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जयपुर, कोटा समेत देश के 11 रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी दी है। इस संबंध में हरियाणा के रोहतक जंक्शन पर धमकी भरा पत्र भेजा गया है।

पत्र में लिखा है कि आठ अक्टूबर यानि दशहरा 2019 के मौके पर भारत के जयपुर, कोटा समेत 11 रेलवे स्टेशनों और छह राज्यों के मंदिरों में धमाके किए जाएंगे। पत्र में जयपुर और कोटा के अलावा रोहतक, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, हिसार, भोपाल, कोटा, इटारसी, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

Videos similaires