पुणे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाजनादेश यात्रा पर निकले राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस रविवार को पुणे में बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार करते नजर आए। इस दौरान फडणवीस ने बैलगाड़ी की लगाम खुद ही संभाल रखी थी। फडणवीस के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।