शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन

2019-09-16 1,107

बॉलीवुड डेस्क. विद्या बालन स्टारर बायोपिक 'शकुंतला देवी : ह्युमन कंप्यूटर'  का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर नाम से मशहूर रहीं शकुंतला देवी की जिंदगी को पर्दे पर दिखाएगी। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं और इसका स्क्रीनप्ले उन्होंने नयनिका महतानी के साथ मिलकर लिखा है। वहीं फिल्म की डायलॉग राइटर इशिता मोइत्रा हैं। यह संभवत: पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन से लेकर राइटिंग और मेन लीड तक की कमान महिलाओं के हाथों में हैं।