Watch video: two storey building and water tank collapse due to ganga flood in ballia
बलिया। देश की सबसे लंबी नदी गंगा खतरे के निशान से भी एक मीटर से भी ऊपर बह रही है। बढ़े जलस्तर से कई जिलों में जलभराव होने लगा है। गांव—कस्बे बाढ़ की चपेट में हैं। बलिया जिले की बैरिया तहसील स्थित केहरपुर रविवार को गंगा नदी के तेजधारा से कोहराम मच गया। यहां पेयजल योजना के तहत बनी पानी टंकी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुघरछपरा के भवन के साथ ही करीब दर्जनभर आशियाने ढह गए। कईयों के मकान और पानी की टंकी गंगा में समा गए। कुछ ही देर में शुरू हुई भयंकर कटान के चलते बस्ती में भगदड़ मच गयी। दो मंजिला इमारत और टंकी के गंगा में समाए जाने के वीडियो वायरल हो गए हैं। इन वीडियो में गंगा के प्रकोप को साफ देखा जा सकता है। लोगों के घर—मकान उनकी आंखों के सामने ही जमींदोज हो गये।