बलिया में भरभराकर गिरा मकान

2019-09-15 2,235

बलिया. जिले की बैरिया तहसील के केहरपुर गांव में एक मकान अचानक भरभराकर गिर गया। गंगा नदी के पास बना यह मकान लगातार तेज बारिश के कारण जर्जर हो गया था। मकान गिरने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।