ऑटो डेस्क. होंडा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल होंडा-ई को फ्रैंकफर्ट मोटर शो में ऑफिशियल पेश कर दिया है। इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस जीरो एमिशन व्हीकल के जरिए कंपनी 2025 तक अपनी पूरी लाइन-अप को इलेक्ट्रिफाई करने की योजना बना रही है। यूके, जर्मनी, फ्रांस और नॉर्वे जैसे देशों में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी होंडा नेशनल वेबसाइट के जरिए यूरोपीय देशों में लोगों के रुझान भी जान रही है। इसकी शिपमेंट 2020 में ही शुरू हो जाएगी।