इंदौर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को इंदौर में कहा कि मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा वह सभी को मान्य होगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने सिंधिया रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। दोपहर में रंगून गार्डन में कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मंडल से मिलने का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान मंच पर जमकर धक्का-मुक्की हुई और कई कार्यकर्ता मंच से गिर गए, हालांकि किसी को चोट नहीं आई।