24 घंटे से 350 बच्चे व 50 टीचर स्कूल में अटके

2019-09-15 512

रावतभाटा (चित्तौड़गढ़). यहां पिछले 24 घंटे से 350 बच्चे और 50 अध्यापक एक स्कूल में फंसे हुए हैं। यह आदर्श विद्या मंदिर स्कूल चित्तौड़गढ़ के मऊपुरा में स्थित है। शनिवार शाम को स्कूल से जाने वाले रास्तों में पानी भर गया। इसके बाद सभी बच्चे और टीचर स्कूल में ही हैं। प्रशासन इनसे संपर्क में है। सभी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

Videos similaires