शहर की सड़कों पर घूमता दिखा 8 शेरों का झुंड

2019-09-15 17,647

जूनागढ़. गुजरात में जूनागढ़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 8 शेरों का झुंड शहर की सड़कों पर बारिश के बीच रात में घूमता दिखाई दे रहा है। भारती बापू आश्रम के पास घूम रहे शेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग चिंता जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंसानों ने जानवरों के घर पर कब्जा कर लिया है। इस कारण उन्हें शहरों में आना पड़ रहा है। हालांकि, वन विभाग का कहना है कि यह प्राकृतिक व्यवहार है और शेर किसी को नुकसान पहुंचाए बिना जंगल से बाहर आते-जाते रहते हैं।

Videos similaires