30वें दिन भी जारी रहा दैनिक भास्कर का ट्रैफिक अभियान

2019-09-14 162

इंदौर. साफ-सफाई में लगातार नंबर वन आने के बाद इंदौर को अच्छे ट्रैफिक के लिए भी जाना जाए, इस उद्देश्य के साथ ही दैनिक भास्कर का ट्रैफिक अभियान सतत 30वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को आईपीएस एकेडमी के साथ इंदौर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के 40 से ज्यादा साथियों ने बीआरटीएस के चौराहों पर यातायात की कमान संभाली। ट्रैफिक विभाग के 70 से ज्यादा जवान और अधिकारी भी लोगों को सड़क पर नियमों के साथ चलने की समझाइश देते रहे। रविवार को आईपीएस एकेडमी के साथ जीएसीसी के एमबीए स्टूडेंट्स और स्टाफ लोगाें को अवेयर करेंगे।