टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च

2019-09-14 342

धर्मशाला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली से एमएस धोनी पर उनके हालिया ट्वीट के बारे में भी सवाल किया गया। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को धोनी के साथ एक पुराने मैच की फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा था- यह एक ऐसा गेम था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। उनके इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया था कि कोहली का पोस्ट धोनी को अलविदा कहने के लिए है।