निवेश विश्वास से आता है, डिमांड से नहीं- कमलनाथ

2019-09-14 128

इंदौर. निवेश विश्वास से आता है, डिमांड करने से नहीं आता। मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश-दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर है, लेकिन मध्यप्रदेश इससे कम प्रभवित होगा, क्योंकि मध्यप्रदेश एर्गो स्टेट है। केंद्र की माली हालत पहले से ही खराब है, इसलिए वह राज्यों की कितनी मदद करती है, यह देखना होगा। यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ से दैनिक भास्कर के एमिनेंस अवार्ड को संबोधित करते हुए कही।

 

Videos similaires