September 14 is celebrated as Hindi Diwas. The specialty of Hindi language is that it connects people with each other. The Hindi language gave place to the words of many languages. On Hindi Diwas, there is an opportunity to bow down to the celebrities who have dedicated their lives to making Hindi popular. Gopal Das Neeraj, Maithilisharan Gupta, Suryakant Tripathi Nirala and Giriraj Kishore are among them. Whose creations gave new sky to Hindi.
14 सितंबर को हिंदी दिवस है। हिंदी भाषा की खासियत है कि ये लोगों को आपस में जोड़ती है। हिंदी भाषा ने अपने अंदर कई भाषाओं के शब्दों को जगह दी। हिंदी दिवस पर उन विभूतियों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने हिंदी को लोकप्रिय बनाने में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। गोपाल दास नीरज, मैथिलीशरण गुप्त, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और गिरिराज किशोर उन्हीं में शामिल हैं। जिनकी रचनाओं ने हिंदी को नया आकाश दिया।
#HindiDiwas #14September #Hindi