After the implementation of the new rules of the Motor Vehicle Act, now the rules regarding driving license and RC have been changed. Now all the drivers have to update their driving license and their mobile number in RC. Drivers who do not have mobile number, driving license and update in RC, will have to go to RTO office or update it online.
मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियमों के लागू होने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर नियम बदले गए हैं. अब सभी वाहन चालकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा. जिन वाहन चालकों का मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में अपडेट नहीं है, उन्हें आरटीओ दफ्तर जाकर या ऑनलाइन तरीके से इसे अपडेट कराना होगा.
#MotorVehicleAct #MobileNumberUpdate #TrafficRules