रिमझिम बारिश में प्रारंभ हुआ झिलमिल झांकियों का कारवां

2019-09-12 134

इंदौर. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली झांकियों की 93 साल पुरानी परंपरा कायम रही। गुरुवार शाम रिमझिम बारिश के मध्य झिलमिल झांकियों का कारवां प्रारंभ हुआ। इस बार चल समारोह में 28 झांकियां शामिल हैं जिन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी है।