लालबाग के राजा समेत कईं स्थानों पर विराजमान गणेश जी हुए विदा

2019-09-12 3

मुंबई. दस दिन तक घरों और पंडालों में विराजित रहने के बाद मुंबई में भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं। लालबाग के राजा समेत सभी प्रमुख गणेश मंडलों में आरती के बाद गणपति की विसर्जन यात्रा शुरू हो गई। ढोल-नगाड़ों के साथ लालबागचा राजा को विदा किया जा रहा है। इस दौरान 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के साथ भक्त गणेशजी को विदा कर रहे हैं।