सुपरयाट जैसा दिखता है वैनक्राफ्ट VQ16 वॉटर स्कूटर
2019-09-12
238
गैजेट डेस्क. नीदरलैंड की वैनक्यूइश यॉट ने ऐसा वॉटर स्कूटर तैयार किया है जो किसी लग्जरी सुपरयॉट की तरह दिखता है। कंपनी ने इसे वैनक्राफ्ट VQ16 नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस जरिए लंबी दूरी के सफर भी आराम से कर सकते हैं।