चालान का डर दिखाकर मांगी 500 रुपए की रिश्वत, फिर इस वजह से लौटाने पड़े घूस के पैसे

2019-09-12 2

chandigarh-policeman-takes-bribe-caught-in-camera

नई दिल्ली। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद नए नियम लागू होने से जहां ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर वाहन चालक सावधानी बरत रहे हैं तो वहीं भारी भरकम चालान का डर दिखाकर रिश्वत भी धड़ल्ले से मांगी जा रही है। चंड़ीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चालान काटने का डर दिखाकर एक होमगार्ड ने कार चालक से 500 रुपए की रिश्वत ले ली। हालांकि बाद में होमगार्ड को रिश्वत के रुपए कार चालक को वापस करने पड़े। होमगार्ड जिस समय रिश्वत के रुपए वापस कर रहा था तो यह घटना कैमरे में कैद हो गई और मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला।