ग्रामीणों ने अजगर को रस्सी से बांधा

2019-09-12 2,734

घाटोल/बांसवाड़ा. कस्बे के कानाडोकी का पाड़ा गांव में बुधवार को नाले के पास एक विशालकाय अजगर से गांव में हड़कंप मच गया। बेहद लंबे और अधिक मोटे होने की वजह से ग्रामीण भी इतने बड़े अजगर को देख एक बार सकपका गए। किसी को नुकसान पहुंचाने की आशंका पर ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने अजगर को लकड़ियों से दबाकर पकड़ा और फिर उसका वीडियो बनाने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर नाले के पास बकरी को निगलने की फिराक में था। एन वक्त पर बकरी वहां से निकल भागी।

Videos similaires