अमृतसर के नजदीक लगते गाव पडोरी वड़ैच के समीप पड़ते डेरा भाई शालो जी गुरुद्वारा पंडोरी वड़ैच में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब डेरा के सेवादारों की बात नहीं सुनी तो सौ से ज्यादा सेवादारों ने पंडोरी वड़ैच-नंगली को जाती सड़क पर जाम लगा दिया। रात तक जाम नहीं हटने की सूचना मिलते ही डीएसपी गुरप्रीत सिंह सहोता मौके पर पहुंच गए। डेरे के प्रमुख सेवादार बाबा मोहन सिंह और उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जब तक आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की जाती वह धरना नहीं उठाएंगे। डेरे के सेवादार बाबा मोहन सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों ने डेरे पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इस बाबत स्थानीय कोर्ट में केस भी विचाराधीन है। मंगलवार सुबह 15-20 हथियारबंद युवक डेरे में जबरदस्ती घुस आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ हाथापाई करने का भी प्रयास किया। उन्होंने शोर मचाकर किसी तरह गांव के लोगों को बुला लिया। इसके बाद हथियारबंद फरार हो