इराक में आईएस के ठिकानों पर बरसाए बम

2019-09-11 2,196

वॉशिंगटन. अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट  के ठिकाने पर भारी बमबारी की है। इस दौरान अमेरिका की ओर से आधुनिक एफ 35 और एफ 15 लड़ाकू विमानों की मदद से बम गिराए गए। यह बम तिगड़ी नदी में मौजूद एक टापू (आईलैंड) पर गिराए गए हैं। विमानों ने राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहेद्दीन के मध्य प्रांत में किनूस द्वीप पर बमबारी की गई है। मंगलवार को हुआ यह हमला इराकी सुरक्षा बलों और आईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से चलाए जा रहे सैन्य ऑपरेशन के तहत किया गया।