बॉलीवुड डेस्क. द जोया फैक्टर का नया गाना पेप्सी की कसम रिलीज हो गया है। इस पार्टी नंबर को बेनी दयाल ने अपनी आवाज दी है। पेप्सी की कसम गाना अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। सॉन्ग के वीडियो में सोनम कपूर, दलकीर सलमान के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म द जोया फैक्टर 20 सितम्बर को रिलीज हो रही है।