जैक मा रॉक स्टार अंदाज में नजर आए

2019-09-11 1,216

हेंगझू (चीन). अलीबाबा के फाउंडर जैक मा मंगलवार को चेयरमैन पद से रिटायर हुए। मंगलवार को ही कंपनी की 20वीं एनिवर्सरी भी थी। 80 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में चार घंटे चले सेलिब्रेशन में जैक मा गिटार लेकर और रॉक स्टार वाला विग पहनकर पहुंचे। उन्होंने चाइनीज पॉप सॉन्ग गाया। एक मौके पर जैक मा की आंखों में आंसू भी दिखे। उन्होंने कर्मचारियों और मेहमानों से कहा- आज रात के बाद मैं एक नई जिंदगी शुरू करूंगा। मुझे भरोसा है कि दुनिया अच्छी है, जिंदगी में बहुत से अवसर हैं। मुझे उत्साह बेहद पसंद है। यही वजह है कि मैंने जल्द रिटायर होने का फैसला किया।