MP minister Jeetu Patwari hellped in managing traffic after he got stuck in traffic jam in Indore.
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी मंगलवार रात एक अलग अंदाज में दिखे....उन्हें इंदौर के एबी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालते देखा गया...जी हैं...इसका एक वीडियो भी सामने आया है..जिसमें मंत्री जी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हैं...।जीतू पटवारी द्वारा ट्रैफिक संभालने में मदद करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Kamalnath #JeetuPatwari #Traffic control