इंदौर . हुसैन...हुसैन...और हक हुसैन या हुसैन की गूंज...फूलों के सेहरे से सजा सरकारी ताजिया...माहौल में लोबान की महक...सरकारी ताजिए के पीछे अखाड़ों के साथ चलते शहरभर के अन्य ताजिए...जुलूस में मन्नत मांगते और ताजियों की जियारत करते हजारों जायरीन व ताजियों के नीचे से निकलते लोग। राजबाड़ा से कर्बला तक जुलूस को देखने सड़कों के किनारे और मार्ग में आने वाले घरों पर जमा भीड़।