बाढ़ से घिरी गर्भवती महिला ने जन्मे जुड़वां बच्चे

2019-09-10 192

रायसेन. रायसेन में बारना डैम का पानी छोड़ने पर गांव में बाढ़ में घिर गई थी गर्भवती महिला ज्योति ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। वह सोमवार को बाढ़ में घिर गई थी, लेकिन बचाव दल ने उन्हें बाढ़ से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी डिलिवरी कराई।



 



दरअसल, रायसेन में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बारना डैम लबालब हो गया। इस कारण पानी छोड़ा गया। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे कोटवार गणेश गांव में बाढ़ आ गई और गर्भवती ज्योति सिलावट (26) वहां फंस गई। महिला की डिलिवरी होने वाली थी। परिजनों ने डाॅयल 100 पर फोन किया तो बचाव दल डॉक्टरों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी मौके पर पहुंच गए। 



 



बचाव दल ने ज्योति को बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। बेटा-बेटी और उनकी मां पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। ज्योति को डॉक्टर एवं होमगार्ड दल ने सोमवार को बाढ़ से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया था।  

Videos similaires